परिवार नियोजन के लिए लाभदायक साबित हो रही नसबंदी की मिनी लैप विधि
जिले की दो सीएचसी पर एमबीबीएस चिकित्सक कर रहीं महिला नसबंदी
मेरठ, 01जून 2023। परिवार नियोजन के साधनों में सरकार का मिनी लैप विधि से नसबंदी का प्रयास सार्थक होता दिखाई दे रहा है। जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रोहटा व दौराला में एमबीबीएस महिला चिकित्सक इस विधि से नसबंदी कर रही हैं, जो कि दूरबीन विधि से कारगर साबित होती दिखाई दे रही है।
परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डा. विश्वास चौधरी ने बताया- परिवार नियोजन में महिलाओं की नसबंदी दो तरीके की जाती है। एक दूरबीन विधि से दूसरी मिनी लैप विधि से। उन्होंने बताया - दूरबीन विधि से नसबंदी करने के लिए एक महिला चिकित्सक व एक सर्जन की जरूरत पडती है। जबकि मिनी लैप विधि से एमबीबीएस चिकित्सक को प्रशिक्षित होना आवश्यक है। उन्होंने बताया जनपद में पांच महिला चिकित्सकों को मिनी लैप विधि का प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण के बाद जनपद में मिनी लैप विधि से महिला नसबंदी आरंभ हो गयी है। सीएचसी रोहटा में डा मिनी व सीएचसी दौराला पर डा ज्याेति इस विधि से नसबंदी कर रही।
सीएचसी रोहटा पर तैनात डा. मिली ने बताया - मिनी लैप विधि से छोटा चीरा लगाया जाता है। उसके बाद महिला की नसबंदी कr जाती है, जो कि दूरबीन विधि से काफी कारगर है। इस विधि से खर्च कम आता है। इस विधि से महिला की नसबंदी फेल नहीं होती है। रिकवरी भी जल्दी होती है। उन्होंने बताया वह अब तक 10 नसबंदी इस विधि से कर चुकी हैं। परिवार नियोजन के लिए आगे आने वाली महिलाएं भी इस विधि से नसबंदी कराने के लिए इच्छुक नजर आ रही हैं।
परिवार नियोजन में जनपद की स्थिति
2020-2021
एनएसवी महिला नसबंदी कॉपर टी पीपीआईयूसीडी अंतरा
74 3675 8866 5209 8719
2021-22
254 3536 8666 8243 13117
2022-23
216 5348 13461 10583 25375
2023-24 17 715 12000 2200
No comments:
Post a Comment