घर में घुसे अजगर को निकालने में वन विभाग के कर्मचारियों के छूटे पसीने 

 सूर्या नगर कॉलोनी के एक मकान  में घुसा अजगर ,सोफा फाड कर निकाला गया अजगर 

मेरठ। मेरठ के सिविल लाइन क्षेत्र के सूर्या नगर में बीती रात को एक मकान में अजगर घुस गया। अजगर की सूचना पता चलने पर आसपास के क्षेत्र में हडकंप मच गया। पहले तो काॅलोनी वालों ने खुद अजगर को बाहर 

सूर्या नगर में अंजली गुप्ता अपने परिवार के साथ रहती हैं। अंजली ने बताया कि रविवार रात लगभग 10.30 बजे उन्होंने ड्राइंग रूम में सांप जैसा कुछ दिखा। अंजली ने बताया कि उस समय ड्राइंग रूम की लाइट बंद थी। लॉबी की हल्की लाइट ड्राइंग रूम में पड़ रही थी। उसी लाइट से अजगर की परछाईं दिखी। फौरन उनके परिवार ने शोर मचाकर कॉलोनी के लोगों को बुलाया। तब कॉलोनी के कुछ लोग डंडे, वाइपर लेकर अजगर को हटाने का प्रयास करते रहे, लेकिन वो सोफे में अंदर घुस गया।काफी प्रयास के बाद भी अजगर बाहर नहीं निकला तो परिवार ने वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी। सूचना पर वन विभाग की तरफ से दो कर्मचारी मौके पर देर रात ही पहुंचे। टीम ड्राइंग रूम में अजगर को पकड़ने का प्रयास करती रही। लेकिन, वो सोफे के अंदर घुसकर बैठा था। टीम ने सोफे को फाड़कर अजगर निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। रात 12 बजे तक टीम अजगर को पकड़ने में लगी रही। काफी मशक्क्त के बाद ही अजगर को वन विभाग की टीम पकड पायी। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts