पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर उतरे सेना के लड़ाकू विमान

 एयर शो के दौरान रनवे पर आया कुत्ता

सुल्तानपुर।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की हवाई पट्टी पर शनिवार को वायुसेना के लड़ाकू विमान उड़ान भरते नजर आए। इस दौरान लोगों ने लड़ाकू विमान के नजारे का लुत्फ उठाया। यह आपातकालीन अभ्यास है। जिसके तहत भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान एक्सप्रेसवे पर उतरे।
अभ्यास के दौरान थोड़ी मुश्किल भी आई जब एक कुत्ता एक्सप्रेस वे पर आ गया। इससे वहां मौजूद अफसरों के हाथ पांव फूल गए। कुछ ही देर में जवानों ने कुत्ते को रनवे से भगाया। इसके तुरंत बाद केएफ 118 विमान उतरा।
इस दौरान सेना के अफसर, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष आरए वर्मा, पल्लवी वर्मा और यूपीडा के अफसर एयर स्ट्रिप पर मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts