काम पर जा रही दलित महिलाओं से दबंगो ने की छेडछाड 

विरोध करने पर की मारपीट , कप्तान से लगायी न्याय की गुहार 

मेरठ। थाना भावनपुर क्षेत्र में काम पर जा रही महिलाओं के साथ गांव के ही रहने वाले  दबंगों ने छेडछाड कर दी । जब महिलाओं ने इसका विराेध किया तो उनके साथ मारपीट कर डाली। सोमवार को पीडित महिलाओं ने कप्तान के दरबार में पहंचते हुए न्याय की गुहार लगायी है। 

कप्तान से शिकायत करते हुए उन्होंने बताया कि  मामले की शिकायत थाना पुलिस से की। लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की। उनका कहना था कि  परिवार की महिलाएं गांव के पास निकट एक फैक्ट्री में काम करती है। ग्राम वासियों का आरोप है कि गांव के ही रहने वाले दबंग राजपूत बिरादरी के युवक बिट्टू, अमरपाल, शेखर, कपिल, रिंकू आए दिन काम पर जाने के दौरान उनके परिवार की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं।पीड़ित ग्राम वासियों का आरोप है कि जब महिलाएं आरोपियों का विरोध करती है, तो आरोपी उनके साथ मारपीट भी करते हैं। ग्राम वासियों ने बताया कि आरोपियों की हरकतों से परेशान होकर उन्होंने दलित बिरादरी के लोगों की एक पंचायत बैठाई थी, जब आरोपियों को पंचायत के बारे में जानकारी मिली तो आरोपियों ने पंचायत में पहुंचकर लोगों के साथ जमकर मारपीट कर दी।मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने भावनपुर थाना पुलिस को मामले में जांच कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts