सरधना नगर पालिका परिषद की नव निर्वाचित बोर्ड की प्रथम बोर्ड बैठक सम्पन्न
सरधना/मेरठ।सरधना नगर पालिका परिषद की नव निर्वाचित बोर्ड की प्रथम बैठक शनिवार को आहूत की गयी। बोर्ड बैठक में अधिशासी अधिकारी शशि प्रभा चौधरी ने अध्यक्ष सबीला बेगम की अनुमति से उपस्थित नव-निर्वाचित सदस्यों से परिचय प्राप्त करते हुए अपना परिचय देते हुए बोर्ड बैठक में उपस्थित प्रधान लिपिक विपिन शर्मा के साथ-साथ उपस्थित अन्य कर्मचारियों ने बोर्ड को अपना परिचय देते हुए सभी से परिचय प्राप्त किया, ओर अध्यक्ष सबीला बेगम की अनुमति से बैठक के एजेण्डा बिन्दुओं को पढ़कर सुनाया गया। जिसके बाद प्रस्तावित बिदुओं पर विचार-विमर्श कर प्रस्ताव पास किये गये।
अधिशासी अधिकारी शशि प्रभा चौधरी ने बताया कि पालिका द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुमानित बजट पढ़कर सुनाया गया, जिसमें 38.23 लाख की आय व अंकन 38.15 लाख रू0 का व्यय का सर्वसम्मति से पास किया गया तथा विकास कार्य कराने हेतु 14.41 लाख रू0 की धनराशि के प्रस्ताव पास किया गया।
पंचवर्षीय कर निर्धारण 202425 से 2028-29 के लिए कार्यवाही हेतु प्रस्ताव पास किया गया। वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु वार्षिक ठेकाजात ठेका मुर्दा मवेशी, ठेका विज्ञापन ठेका साप्ताहिक पैंठ व ठेका सूअर के मीट की दुकान हेतु नियमानुसार समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर शीघ्र अति शीघ्र कराने हेतु सहमति हुई ।
15वां वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से शासनादेश में उल्लिखित गाईडलाईन अनुसार उपयोग हेतु प्रस्ताव पास किया गया। मेला बूढा बाबू, 2023 का आयोजन पर विचार हुआ तथा मेला स्थल मण्डी परिसर में लगाने हेतु आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए उक्त स्थल पर मेला बूढा बाबू दिनांक 12.06.2023 से लगाने पर सहमति बनी। मौ0 भूलरिया में पालिका द्वारा निर्मित / निर्माणाधीन दुकानों के आवंटन की कार्यवाही नियमानुसार निविदा के माध्यम से समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर शीघ्र अति शीघ्र कराने हेतु सहमति हुई।आवश्यकतानुसार विद्युत सामग्री कय करने पर प्रस्ताव पास किया गया। निर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों के मकान के सामने रिफ्लेटिंग बोर्ड लगवाने का प्रस्ताव पास किया गया। अन्य विषय हेतु अध्यक्ष को सदस्यों द्वारा प्रस्ताव दिये गये जिन पर नियमानुसार धनराशि उपलब्धता के आधार पर कार्यवाही पर सहमति बनी। बोर्ड बैठक में नव निर्वाचित अध्यक्ष सबीला बेगम, सरधना विधायक अतुल प्रधान, अधिशासी अधिकारी शशि प्रभा चौधरी, प्रधान लिपिक विपिन शर्मा, सिविल इंजीनियर सुशील कुमार यादव, मनोज कुमार, नगर पालिका के नवनिर्वाचित सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment