लोकसभा चुनाव को मजबूती से लड़कर भाजपा की दोगली नीति से छुटकारा दिलाने काम किया जायेगा-देवेन्द्र जाखड़
हापुड । जनपद समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर मासिक सभा का किया गया। जिसमें बूथ कमेटी बनाने पर चर्चा की गयी और निवर्तमान जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जाखड़ ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव के दिशा निर्देशानुसार पर उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में बूथ कमेटी बनाकर तत्काल प्रदेश कार्यालय लखनऊ भेजे जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है।
इस लिहाजा से सभी राष्ट्रीय पदाधिकारीगण,प्रदेश एवं जिले एवं सगंठन से अपील की जाती है कि प्रत्येक बूथपर कमेटी बनाकर प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशनुसार सम्बन्धित पर फॉर्मा पर बनाये जाने में सहयोग करे और आने वाले लोकसभा चुनाव को मजबूती से लड़कर लोगो को भाजपा की दोगली नीति से छुटकारा दिलाने काम किया जाए। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष किशन सिंह तोमर, पदम सिंह जाटव, संजय यादव, दिनेश तोमर, इकबाल कुरैशी, अशोक यादव, पुरुषोत्तम वर्मा, नाजिम चौधरी, शालू जोहरी, मोहम्मद मुर्सलिम इकबाल, जहीर पहलवान, अब्दुल चौधरी, आदेश गोस्वामी, अजीम अय्यूब, बृजेश कश्यप, आस मोहम्मद चौधरी, सनी पवार, पीयूष मड़ोतिया, नदीम सैफी, रविंदर यादव, शाहिद कुरेशी, मुकेश कोरी, आदि लोग रहे मौजूद।
No comments:
Post a Comment