अध्यादेश पर साथ नहीं आई कांग्रेस तो एकजुटता मुश्किल
- बिहार में बैठक के बाद आप ने जारी किया बयानदिल्ली (एजेंसी)।
बिहार की राजधानी पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक के आम आदमी पार्टी ने चेतावनी दी है कि केंद्र सरकार के अध्यादेश का अगर कांग्रेस सार्वजनिक तौर पर विरोध नहीं करती तो गठबंधन के साथ जाना उसका संभव नहीं होगा। इस सूरत में आप ऐसे किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं होगी, जिसमें कांग्रेस शामिल हो।
आप ने दिल्ली में बयान जारी कर कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए पटना में 15 विपक्षी राजनीतिक दलों की बैठक हुई। इनमें से 12 का प्रतिनिधित्व राज्यसभा में है। कांग्रेस को छोड़कर दूसरे सभी 11 दलों भरोसा दिया कि वह केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली के लिए लाए गए अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग से जुड़े अध्यादेश के खिलाफ हैं। राज्ससभा में वह अध्यादेश का विरोध करेंगी।


No comments:
Post a Comment