अंतरराज्यीय वाहन चोरों से पुलिस ने  चोरी की 14 मोटरसाइकिल व 1 स्कूटी बरामद की 

बुलंदशहर। थाना नरौरा पुलिस ने अंतराज्यीय वाहन चोरों के गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए 14 बाइक व एक स्कूटी को बरामद किया है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश करने में जुटी है। 

बीती रात्रि में थाना नरौरा पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर गंगा बैराज पुल के पास से 2 अभियुक्तों को चोरी की एक मोटरसाइकिल व अवैध असलाह मय कारतूस व चाकू सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशादेही पर मौहल्ला गौपालपुरी पहलवान बाबा की समाधि के पास बने खंडहर से 1 अन्य अभियुक्त को अवैध असलहा मय कारतूस व चोरी की 13 अन्य मोटरसाइकिलों व 1 स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया हैं। पूछताछ के दौरान पकडे गये अभियुक्तों ने अपने नाम जितेन्द्र अलीगढ, मुकेश हाथरस, होशियार निवासी कासगंज बताए।  गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि उनके द्वारा बुलन्दशहर, अलीगढ़, गौतमबुद्धनगर व दिल्ली से मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त किया जाता है। पकडे गये अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts