तमिलनाडु में जहरीली शराब से तीन की मौत
नई दिल्ली (एजेंसी)।
तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। इस मामले में राज्य के सीएम एम के स्टालिन ने बताया कि तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने जहरीली शराब से मरने वालों को के परावार को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की भी बात कही।
यह घटना मरकानम के एकियारकुप्पम में रविवार की रात को घटी, जिसमें पीड़ितों की उम्र 45 से 55 साल के बीच बताई जा रही है। पुडुचेरी में जहरीली शराब पीने वाले दो अन्य लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है। सीएम स्टालिन मरने वाले तीन लोगों पर शोक जताया। उन्होंने बताया कि दो निरीक्षकों सहित चार पुलिसकर्मियों को मरकानम घटना के सिलसिले में निलंबित कर दिया गया है।


No comments:
Post a Comment