कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव पर ईडी का शिकंजा

12 ठिकानों पर सुबह से चल रही छापेमारी
रांची (एजेंसी)। पोड़ैयाहाट से कांग्रेस के विधायक प्रदीप यादव से जुड़े 12 ठिकानों पर मंगलवार की सुबह आठ बजे से ही ईडी की छापेमारी चल रही है। इन ठिकानों में रांची के चार व देवघर के आठ ठिकाने शामिल हैं। ईडी की यह छापेमारी पूर्व में आयकर विभाग की छापेमारी में मिले इनपुट के आधार पर चल रही है।
पहले हुई छापेमारी में विधायक प्रदीप यादव के यहां से दो लाख रुपये, उनके करीबी गोड्डा के होटल व्यवसायी श्यामाकांत यादव के यहां से 40 लाख रुपये, दुमका के विनोद कुमार लाल के यहां से नौ लाख रुपये बरामद हुए थे। ईडी ने उसी केस को आधार बनाकर आयकर विभाग से मिले इनपुट के आधार पर ही यह छापेमारी की है।
प्रदीप के करीबी शिवकुमार यादव के आवास पर भी ईडी की रेड
ईडी सूत्रों के अनुसार, रांची में प्रदीप यादव के करीबी शिवकुमार यादव के चेशायर होम रोड के समीप स्थित आवास पर ईडी की टीम पहुंची है। रांची के रातू रोड में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में भी छापेमारी चल रही है, जिसका संबंध प्रदीप यादव से बताया जा रहा है। विधायक प्रदीप यादव के रांची स्थित विधायक आवास में भी छापेमारी चल रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts