वन प्रबन्धन की दो दिवसीय कार्यशाला का  आयोजन

मेरठ । सोमवार को मेरठ फोरैस्ट सर्किल के प्रभागीय निदेशक, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत व बुलन्दशहर के साथ सभी 6 वन प्रभागों के क्षेत्रीय वन अधिकारियों एवं उनके स्टाफ के साथ फील्ड में डाटा एकत्र करने, फोरैस्ट अपग्रेडेशन, मूल्यांकन एवं सफल वन प्रबन्धन की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । 
 जिसकी अध्यक्षता गंगा प्रसाद, वन संरक्षक/ क्षेत्रीय निदेशक, सामाजिक वानिकी, मेरठ वृत्त, मेरठ द्वारा की गयी । उक्त कार्यशाला में फोरैस्ट- प्लस 2.0 वन, जल एवं समृद्धि के लिए वन की ओर से शाम देवान्डे,  आतिश खान एवं मिस महिमा शर्मा द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किये गये । कार्यशाला में फील्ड के कर्मचारियों को अवगत कराया गया कि वृक्ष एवं पक्षी जो बेजुबान होते हैं परन्तु उनके प्रकृति में अलग-अलग महत्व होते हैं । जिनकी सुरक्षा एवं संरक्षण करना हम सबका उत्तरदायित्व है ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts