जिला पंचायत बनवाएगा गौशाला और नंदीशाला
मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात कर जिपं अध्यक्ष ने रखा प्रस्ताव
मेरठ। जिला पंचायत बनवाएगा गौशाला और नंदीशाला बनाएंगी। जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने लखनऊ में कालीदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने देहात की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया और उनके समाधान के लिए प्रस्ताव भी रखा। सीएम ने उन्हें प्रस्ताव पर विचार करने का आश्वासन दिया।
जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विकास से संबंधित बिंदु रखे। जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने जिला पंचायत की ओर से आवारा पशुओं की समस्या को दूर करने के लिए गौशाला और नंदी शाला का निर्माण कराने का प्रस्ताव रखा था। जिसे योगी आदित्यनाथ ने स्वीकृत करते हुए संबंधित अधिकारी को कार्य संपन्न कराने के आदेश दिए। इसके अलावा देहात क्षेत्र में अपराधियों को पकड़ने व चिन्हित करने में सुविधा के तौर पर गांव-गांव सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर अवगत कराया। इस मौके पर नगर निकाय चुनाव में विजय रथ में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई व शुभकामनाएं भी दीं।
गौरव चौधरी का कहना है कि देहात क्षेत्र में सीसीटीवी लगने के बाद अपराधिक घटनाओं में लगाम लग जाएगा। पूर्व में घटना करने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो जाते थे। जिन्हें ढूंढने के लिए पुलिस को सर्विलांस टीम की मदद लेनी होती थी, लेकिन सीसीटीवी लगने के बाद अपराधी की पहचान आसानी से हो जाएगी। इससे अपराध में भी कमी देखने को मिलेगी।
No comments:
Post a Comment