नाइजीरिया के राष्ट्रपति के शपथग्रहण में शामिल होंगे राजनाथ

रक्षामंत्री भारतीय प्रवासियों से करेंगे बात
नई दिल्ली (एजेंसी)।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय यात्रा के लिए नाइजीरिया जा रहे हैं, जहां वह पश्चिमी अफ्रीकी राष्ट्र के नियुक्त राष्ट्रपति बोला अहमद टिनुबु के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होंगे। रक्षा मंत्रालय ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि राजनाथ सिंह अबुजा के ईगल स्क्वायर में 29 मई को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
रक्षा मंत्री नाइजीरिया के निवर्तमान राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी से 28 मई को आयोजित एक समारोह के दौरान मुलाकात करेंगे। राजनाथ सिंह की यह तीन दिवसीय यात्रा किसी भी भारतीय रक्षा मंत्री द्वारा की गई नाइजीरिया की पहली यात्रा होगी।
मीडिया को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि वह उपकरणों और प्लैटफॉर्म की पहचान करने के लिए नाइजीरिया के उद्योग और सशस्त्र बलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts