जियो बीपी ने एक्टिव टेक्नोलॉजी वाले डीजल को लॉन्च करने की घोषणा की


 मेरठ : जियो बीपी ने आज एक्टिव टेक्नोलॉजी वाले डीजल को लॉन्च करने की घोषणा की जो उपभोक्ताओं के लिए डीजल मानकों को बेहतर कर देगा यह नया लॉन्च किया गया एडिटिवाईज्ड डीजल कंपनी के नेटवर्क पर मिलेगा यह ट्रक चालकों को प्रति वाहन 1.1 लाख रुपये तक की वार्षिक बचत देगा जो 4.3प्रतिशत बेहतर ईंधन बचत के कारण हो रही है यह नया हाई परफॉर्मेंस डीजल सभी जियो-बीपी आउटलेट्स पर मिलेगा यह भारतीय बाजार में पहली बार बिना किसी अतिरिक्त लागत के मार्केटिंग प्राइस पर मिलेगा। एक्टिव टेक्नोलॉजी के साथ जियो बीपी आउटलेट्स पर मिलने वाला यह डीजल गंदगी होने के कारण फालतू के रखरखाव के झंझट को कम करेगा और महत्वपूर्ण इंजन के भागों में मौजूद गंदगी को हटा कर उसे बेहतर तरीके से लंबे समय तक चलने में मदद करेगा। यह अनपेक्षित रूप से उत्पन्न होने वाली रखरखाव की जरूरत को भी कम करता है।

जियो बीपी के सीईओ हरीश सी मेहता ने कहा वैसे तो हर एक ग्राहक महत्वपूर्ण है लेकिन ट्रकर्स का जियो बीपी के लिए हमेशा से एक विशेष महत्व रहा है हम जानते हैं कि ट्रकर्स के व्यवसायिक प्रदर्शन में ईंधन कितना महत्वपूर्ण स्थान रखता है जो उनकी आधी संचालन की लागत के बराबर होता है ईंधन के प्रदर्शन और इंजन के रखरखाव की उनकी चिंता को दूर करने के लिए जियो बीपी ने सालों तक सर्वश्रेष्ठ टेक्नॉलॉजिस्ट्स के साथ काम करके एक कस्टमाईज्ड एडिटिव का विकास किया यह एडिटिव युक्त हाई परफॉर्मेंस डीजल खास भारतीय वाहनों के लिए डिजाईन किया गया है जो भारतीय सड़कों और भारत में ड्राईविंग की परिस्थितियों के अनुरूप है।
उपभोक्ता की समस्या वाहन के इंजनों में धूल जम जाती है। यह इंजन के महत्वपूर्ण पुर्जों, खासकर फ्यूल इंजेक्टर पर समय के साथ बढ़ती जाती है, और इन पर इस धूल का काफी असर पड़ता है। उन्नत फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ आधुनिक ट्रकों में इंजेक्टर का छेद और ज्यादा छोटा कर दिया गया है, जिसके कारण उन पर धूल और गंदगी का असर और ज्यादा होने की संभावना है। स्टैंडर्ड डीजल में समय के साथ गंदगी जमकर छेद को बंद कर सकती है, जिसके कारण पिक-अप कम हो सकता है, ईंधन ज्यादा खर्च हो सकता है, और रखरखाव की लागत भी बढ़ सकती है।
समाधान एक्टिव टेक्नोलॉजी के साथ जियो-बीपी का डीजल खास भारतीय वाहनों और यहाँ की ड्राईविंग की परिस्थितियों के अनुरूप बनाया गया है, ताकि इंजन में जमी गंदगी का हल निकले और यह डीजल वाहन में भरने के बाद पहली बार से ही वाहन चलने के साथ-साथ इंजन की सफाई भी होती रहे। हमारी एक्सक्लुसिव अंतर्राष्ट्रीय रूप से विकसित एक्टिव टेक्नोलॉजी दो तरह से गंदगी को साफ करती हैः

No comments:

Post a Comment

Popular Posts