स्वाति यादव मिस फेयरवेल तथा शालू मिस समाजशास्त्र चुनी गईं
समाजशास्त्र विभाग में एमए द्वितीय वर्ष की छात्राओं हेतु विदाई समारोह का आयोजन
मेरठ। शहीद मंगलपांडे राजकीय महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में एम०ए० प्रथम वर्ष की छात्राओं द्वारा एमए द्वितीय वर्ष की छात्राओं हेतु विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने फीता काटकर किया।
विभाग प्रभारी प्रो. लता कुमार ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण किया। प्रथम वर्ष की छात्राओं द्वारा सभी का स्वागत किया गया तत्पश्चात् आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सीनियर छात्रा शालू, स्वाति, दीपा आदि ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए। सीनियर्स हेतु संगीत की धुन पर कुर्सी दौड़, रैंप वाक आदि का आयोजन भी किया गया। प्रदर्शन के आधार पर कु० स्वाति यादव मिस फेयरवेल तथा कु. शालू मिस समाजशास्त्र चुनी गईं। विजेता छात्राओं को विभाग प्रभारी प्रो. लता कुमार द्वारा क्राउन पहना कर तथा डा. मनीषा भूषण द्वारा सैशे पहना कर उत्साहवर्धन किया गया। प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने सभी छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। एम ए प्रथम वर्ष की छात्राओं कु. आयशा, कु० नेहा सैनी, कु० शिवानी सैनी, कु० रितु, कु० मनीषा, कु. शिवानी आदि ने कार्यक्रम का संयोजन किया। कार्यक्रम का संचालन एमए प्रथम की छात्रा आयशा ने किया। आयोजन में 50 छात्राओं ने सहभागिता की।
No comments:
Post a Comment