क्षेत्रीय चित्रकला प्रदर्शनी का भव्य समापन समारोह"

"वसुधैव कुटुंबकम" का प्रतीक कला प्रदर्शनी"

 मेरठ। कला मानवीय भावनाओं की सौंदर्यमयी अभिव्यक्ति है 40 वर्षों में प्रथम बार मेरठ क्षेत्र में क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया गया है इसके लिए श्री मुकेश मेश्राम जी अध्यक्ष राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश का बहुत-बहुत आभार जिन्होंने यह अवसर प्रदान किया इस प्रकार के कला आयोजन नागरिकों में पारस्परिक स्नेह संवेदनशीलता तथा मानवीय मूल्यों की स्थापना करते हैं ऐसा बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर बिंदु शर्मा, समन्वयक, मिशन शक्ति अभियान, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने अपने उद्बोधन में कहा आज ललित कला विभाग आज ललित कला विभाग ,चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ,एन ए एस कॉलेज मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश (संस्कृति विभाग) द्वारा प्रायोजित तीन दिवसीय क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी के समापन समारोह के अवसर पर कलाकारों का मेला लगा रहा

 कला प्रेमियों ने कलाकृतियों को देखते हुए भरपूर सराहना की। बतौर विशिष्ट अतिथि डॉ नवीन चंद्र गुप्ता, इतिहास संकलन समिति के राष्ट्रीय सदस्य तथा मेरठ प्रांत के कोषाध्यक्ष ने कला और इतिहास के संबंधों पर "कला और इतिहास का अंतर्संबंध "  विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि कला  अवशेष और चिन्हों के द्वारा ही इतिहास को जाना जा सकता हैं। सृष्टि के प्रारंभ से ही कला मानव को प्रभावित करती आई है साहित्य और कला विहीन व्यक्ति पशु समान है।

ख्याति प्राप्त चित्रकार चमन सिंह ने बच्चों के को अपने कला जीवन के अनुभव को सांझा कर उन्हें मेहनत और लगन से कला कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि कला मात्र हमारे ड्राइंग रुम को सजाने की वस्तु नहीं है अपितु "वासुदेव कुटुंबकम"के माध्यम से हम सबको एक सूत्र में बांधती है। कलाकार दुर्जन राणा  ने ललित कला अकादमी द्वारा युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करने हेतु चलाई जाने वाली योजनाओं की विस्तृत जानकारी  प्रदान की। सभी ने प्रोफ़ेसर अलका तिवारी को कार्य की सफलता की शुभकामनाएं। प्रोफेसरअलका तिवारी  संयोजिका क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी सभी का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। आमंत्रित कलाकारों को मंच से प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर  सम्मानित किया गया। कलाकार जाकिर, प्रियंका सैनी, डॉ अंजू त्यागी, डीएवी कॉलेज खरखौदा मेरठ कलाकार अनस को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ पूर्णिमा वशिष्ठ डॉ शालिनी, सुश्री प्रियंका सैनी, तनु रानी, दिवाकर आकाश,, अक्षय, का विशेष सहयोग रहा इस अवसर पर प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र गुप्ता एवं प्रवीण पवार भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts