छात्रों को बैक्टीरिया में पाए जाने वाले डीएनए पर  विभिन्न एंटीबायोटिक का प्रभाव की दी जानकारी 

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि की कुलपति प्रो संगीता शुक्ला एवं प्रो वाई विमला के निर्देशन में विश्वविद्यालय परिसर के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में "nucleoid painting: spatial mapping of bacterial genome in high resolution" विषय पर विशिष्ट अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया । 

                 इसके अंतर्गत जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से आए सहायक आचार्य डॉ मोहन चंद्र जोशी ने बैक्टीरिया में पाए जाने वाले डीएनए के बारे में विभिन्न जानकारियों को साझा किया डॉ जोशी ने बैक्टीरिया में पाए जाने वाले डीएनए पर विभिन्न एंटीबायोटिक का प्रभाव को भी विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया। तथा सामान्य अवस्था में एंटीबायोटिक लेने के लिए भी आगाह किया ऐसा करने से मानव शरीर में पाए जाने वाले विभिन्न सूक्ष्मजीवों पर होने वाले प्रभाव का भी विश्लेषण विद्यार्थियों के समक्ष दिया। माइक्रोबायोलॉजी के अंतर्गत आने वाली विभिन्न नवीनतम तकनीक एवं उपयोग में आने वाले नवीनतम इंस्ट्रूमेंट्स के बारे में भी विद्यार्थियों को बताया।विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जितेंद्र सिंह ने अतिथि डॉक्टर जोशी का परिचय विद्यार्थियों के समक्ष रखा तथा इस प्रकार के अतिथि व्याख्यान भविष्य में भी कराने की योजना विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत की जिससे विद्यार्थियों को अधिक से अधिक नई-नई तकनीकों को जानने का अवसर मिले। कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर अश्वनी शर्मा ने  सभी आगंतुकों का धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम में विभाग के डॉक्टर कपिल स्वामी, डॉक्टर देवेंद्र कुमार, डॉ अंजलि मलिक डॉ डीके शर्मा डॉक्टर दिलशाद अली, डॉ दिनेश पवार डॉक्टर लक्ष्मण नlगर , डॉ प्रीति,डॉ पायलएवं डॉ अजय शुक्ला आदि का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts