आतंकी और गैंगस्टर के खिलाफ एनआईए की कार्रवाई

- छह राज्यों में 100 से ज्यादा जगहों पर छापा
नई दिल्ली (एजेंसी)। पूरे देश में गैंगस्टर-आतंकी गठजोड़ की कमर तोड़ने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रही है। बुधवार तड़के से ही एनआईए आतंकवाद-नशीले पदार्थ तस्करों-गैंगस्टर गठजोड़ मामलों में देशभर में 100 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
जानकारी के मुताबिक एनआईए की यह छापेमारी अभी उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में छापेमारी चल रही है। पंजाब में मोगा के अलावा निहाल सिंह वाला तलवंडी भंगेरिया में भी एनआईए की टीम पहुंची है।
एनआईए द्वारा पिछले साल दर्ज किए गए तीन अलग-अलग मामलों- आरसी 37, 38, 39/2022/एनआईए/डीएलआई के सिलसिले में छापेमारी की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts