पुलिस पर लगाए खिलाड़ियों ने झूठे मारपीट के आरोप

 खिलाड़ियों ने की थी पुलिसकर्मियों से मारपीट वीडियो हुआ वायरल

 खिलाड़ियों से मारपीट में हुए थे दो पुलिसकर्मी निलंबित

 एसएसपी ने जांच टीम भी गठित जल्द सस्पेंड पुलिसकर्मी बहाल

मेरठ। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के विक्टोरिया पार्क में पुलिस कमिर्यों के खिलाफ  मारपीट के आरोप झूठे साबित होते दिखाई दे रहे है। वायरल वीडियों में साफ दिखाई दे रहा है। विक्टोरिया पार्क के बाहर खिलाडी पुलिस कर्मियाें के साथ मारपीट कर रहे है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पडताल आरंभ कर दी है। 

 बता दें विक्टोरिया पार्क के बाहर खडे होकर कुछ पुलिस कर्मी ख रहे थे। तभी विक्टोरिया पार्क के खिलाडियों की पुलिस कर्मियों से वहां से वाहन हटने को लेकर कहासुनी हो गयी थी। जिसमें खिलाडियों ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। वही दूसरी ओर पुलिस कर्मियों ने भी  रिपोर्ट दर्ज करायी थी। मामला खिलाडियों से जुडा होने के कारण एसएसपी ने दो पुलिस कर्मियों को संस्पेड कर मामले की जांच पडताल आरंभ कर दी थी। वहीं मंगलवार को पुलिस कर्मियों के साथ खिलाडियों द्वारा मारपीट करने को वीडियों वारयल हो गया।  जिसके बाद संस्पेड हुए पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली। वहीं इस मामले में जब एसएसपी रोहित साजवाण से बात की गयी तो उनका कहना है वायरल वीडियों उनके प्रकाश में आया है। जिसकी जांच पडताल की जा रही है। उसकी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। 



No comments:

Post a Comment

Popular Posts