मानक के अनुकल व समयबद्ध पूर्ण करें अधिकारी - डीएम 

डीएम व सीडीओ  द्वारा विकास कार्यों की की गई समीक्षा बैठक हुई संपन्न 


हापुड़।   शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता के विकास कार्यक्रमों व 50 लाख से अधिक व कम के परियोजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शादी हेतु आवेदन पत्र जमा करने पर निर्देशित किया l उन्होंने वृद्धावस्था ,निराश्रित, दिव्यांग पेंशन की प्रगति की भी जानकारी प्राप्त की l 
 जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक को किसान सम्मान निधि व कृषक बीमा योजना से अधिकाधिक किसानों को लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कायाकल्प योजना के अंतर्गत विद्यालयों में दिव्यांग सुलभ शौचालय को प्रमुखता से बनाए जाने पर निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने सहायक श्रम आयुक्त को निर्देशित किया कि श्रमिकों के अधिकाधिक पंजीयन एवं श्रम योजनाओं से उन्हें लाभान्वित कराएं ।   
बैठक में उन्होंने विकास संबंधी अन्य बिंदुओं के साथ प्रमुखता से, पर्यटन के नये क्षेत्रो पर ,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना,सुकन्या समृद्धि योजना, पोषण अभियान के अन्तर्गत सैम-मैम बच्चों का चिन्हाकन कर पोषण खुराक पर बल, आईटीआई प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार दिलाये जाने की सुनिश्चितता, ओडीओपी के आवंटित लक्ष्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिए लिए
 जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यों को गम्भीरता के साथ ससमय व गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वित करें। समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार त्यागी, जिला विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप उपनिदेशक कृषि विपिन कुमार द्विवेदी, बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक पी के उपाध्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्ञान प्रकाश तिवारी, सहायक श्रम आयुक्त सर्वेश कुमारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक सरोज सभी खंड विकास अधिकारी सभी अधिशासी अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे l

No comments:

Post a Comment

Popular Posts