कप्तान अभिषेक वर्मा की बड़ी कार्रवाई पांच पुलिसकर्मी किये  निलंबित

 हापुड़I जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव लाखन का है जहां शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति आते जाते लोगों को परेशान व गाली गुप्तार कर रहा था । इस दौरान शराब के ठेके का जोर जोर से सटर पीट रहा था ठेका संचालक द्वारा विरोध करने पर उसके साथ भी गाली गुप्तार कर रहा था इस दौरान स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और 151 में चालान कर दिया जिसके बाद घर आया।  व्यक्ति तो शरीर पर मार पिटाई के कई चोट के निशान मिले जिसका इल्जाम परिजनों ने पुलिस पर लगाया इस दौरान कप्तान अभिषेक वर्मा ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पांच पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया तो वहीं कप्तान अभिषेक वर्मा की कार्रवाई से हड़कंप मचा गया।
इससे पहले भी पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव लाखन में पुलिस की पिटाई से एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी जिसके बाद कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने विरोध जताया था जिसमें सीओ कोतवाल सहित कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज हुआ था।तो वहीं इसी तरह का दूसरा मामला सामने आया है लेकिन कप्तान अभिषेक वर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts