जाटव समाज ने दिया हरिकांत अहलूवालिया को अपना समर्थन

मेरठ 8 मई। जाटव समाज प्रबुद्ध वर्ग का विशाल सम्मेलन आयोजित हुआ। रोहटा रोड स्थित राधे मोहन सत्संग भवन में आयोजित सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि जाटव समाज का हित भाजपा में ही सुरक्षित है। मेरठ नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी ने सामान्य वर्ग के चार वार्डों में जाटव समाज के प्रत्याशियों को अपना चुनाव चिन्ह देकर समाज का सम्मान किया है। जाटव समाज की कही जाने वाली एक राजनीतिक पार्टी ने अपने सिंबल बेचने का काम किया है। उस पार्टी के लोग समाज की वोट  बेचने का काम कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी हमेशा से बाबासाहेब डॉक्टर अंबेडकर व जाटव समाज की विरोधी रही है। समाजवादी पार्टी सरकार में अपराध चरम पर थे। नगर निगम में महापौर पद के उम्मीदवार हरिकांत अहलूवालिया स्वच्छ व साफ छवि के व्यक्ति हैं। महापौर के रूप में दलित बस्ती में विकास के विशेष काम किए।

जाटव समाज के प्रबुद्ध लोगों ने एक स्वर में भारतीय पार्टी के प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया को अपना समर्थन दिया।इस अवसर पर पूर्व विधायक रणवीर सिंह राणा, भारतीय दलित विकास संस्थान के अध्यक्ष डॉ चरण सिंह लिसाड़ी, राज कुमार सोनकर, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष विनय विरालिया, डॉ रवि प्रकाश, राष्ट्रीय जाटो महासंघ के अध्यक्ष नेम पाल गौतम, दिव्यांग कल्याण बोर्ड के सदस्य धर्म सिंह एडवोकेट, छात्र नेता विनोद जाटव जाहिदपुर, रमेश गोलाबढ़, निर्विरोध पार्षद मास्टर सत्यपाल सिंह कुटी, छात्र नेता कुलदीप मसूरी, जाटव भगतपुरा, रविंद्र जाटव गोलाबड़, धर्मवीर शेरगढ़ी, मदन गौतम शोभापूर, श्याम लोमस, गुलाब सिंह, मनोज हरित, डॉ राहुल वर्मा, रविकांत बेनीवाल, करमचंद, श्रीमती कविता आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts