अखिलेश के रोड शो में लगाए गये जयवीर सिंह के खिलाफ पोस्टर
लिखा- जयवीर को बना के अध्यक्ष बेच दी मुसलमानों की वोट
मेरठ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का रोड शो जिन रास्तों से गुजरा वहां सपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ बैनर पोस्टर लगाए गए। अखिलेश के रोड शो के रूट पर घरों के बाहर कुछ लोगों ने सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह के खिलाफ पोस्टर लगाकर विरोध किया।
लिसाड़ी रोड पर घरों के बाहर ये पोस्टर बैनर लगे थे। जिन पर सपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ तीखी भाषा लिखी थी। बता दें कि अखिलेश यादव ने मेरठ में सपा की मेयर प्रत्याशी सीमा प्रधान के प्रचार में रोड शो निकाला है।
अखिलेश यादव ने लिसाड़ी से प्रचार वाहन में बैठकर रोड शो शुरू किया। यहां पहले बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद रोड शो निकला। लिसाड़ी रोड पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चौधरी जयवीर के खिलाफ बैनर लगे मिले । सपा जिला अध्यक्ष के खिलाफ लगे बैनर पर लिखा था कि जयवीर को बना के अध्यक्ष भेज दी मुसलमानों की वोट 11 का इंतजार करो जब लगेगी चोट।शहर के मुस्लिम में इस समय सपा के खिलाफ दो तरफा नाराजगी है। पार्टी का जिलाध्यक्ष मुस्लिम के बजाय हिंदू को बना दिया। जयवीर से पहले राजपाल उससे पहले जयवीर जिलाध्यक्ष पद की कमान संभाले थे। लंबे समय से पार्टी में हिंदू जिलाध्यक्ष चला आ रहा है।मेयर चुनाव में मुस्लिम प्रत्याशी को मेयर का टिकट भी पार्टी ने नहीं दिया है। इससे मुसलमान नाराज हैं। अखिलेश यादव मुसलमानों का वोट लेने को लेकर मुस्लिम क्षेत्रों में यात्राएं निकाल रहे हैं। वही मुस्लिम क्षेत्रों में अखिलेश यादव के खिलाफ मुसलमानों का गुस्सा दिखा।
शहर विधायक रफीक अंसारी को मनाने अखिलेश यादव उनके घर पहुंचे। अखिलेश के रोड शो में प्रचार वाहन में न तो शहर विधायक रफीक अंसारी थे न ही किठौर विधायक और पूर्व मंत्री पार्टी के पुराने नेता शाहिद मंजूर नजर आए। दोनों ने प्रचार शो से किनारा किया। अखिलेश रोड शो के बाद रफीक अंसारी के घर पहुंचे। उनसे बात की और निकल गए।रोड शो में कई जगह समर्थकों ने अखिलेश यादव पर फूल बरसाए। वैन पर चढ़े अखिलेश यादव हाथ से वाहन को आगे बढ़ाने की हिदायत देते नजर आए। वहीं अखिलेश की सुरक्षा में पीएसी भी लगाई गई।
No comments:
Post a Comment