गैंगस्टर कल्लू डॉन की पत्नी इमराना बनीं अध्यक्ष
लोग बोले- ये 'स्मैकगंज' है साहब, यहां सब बिकता हैबरेली।
बरेली के नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी में चर्चित स्मैक तस्कर व गैंगस्टर शाहिद उर्फ कल्लू डॉन की पत्नी इमराना के अध्यक्ष चुने जाने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं। लोग पोस्ट डालकर हैरानी जता रहे हैं। एक क्षेत्रवासी ने लिखा कि मोटा पैसा हो, तब ही चुनाव लड़ें, वरना घर बैठें। यह स्मैकगंज है साहब, यहां सब बिकता है।
स्मैक की लत ने कबाड़ी कल्लू को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का चर्चित तस्कर बना दिया। हिस्ट्रीशीटर से गैंगस्टर तक का सफर तय कर वह डॉन बन बैठा। उसकी पत्नी इमराना भी स्मैक तस्करी के आरोप में जेल जा चुकी है। यह दीगर बात है कि इस बार जनता ने उसे माननीय बना दिया।
पुलिस जब्त कर चुकी नौ करोड़ की संपत्तियां
पिछली साल प्रदेश सरकार ने बड़े तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया तो कल्लू और इमराना को जेल भेजा गया। उनकी नौ करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्तियां सीज की गईं। कोरोना काल में गरीबों को कंबल व अन्य जरूरी सामान बांटकर कल्लू ने अच्छी छवि बनाई। चुनाव में उसे इसका लाभ मिला। पिछली बार मामूली अंतर से हारी इमराना इस बार भाजपा व अन्य दलों के प्रत्याशियों को हराकर अध्यक्ष बन गई।


No comments:
Post a Comment