मेडिकल स्टोर पर छापेमारी में मिली तीन लाख की प्रतिबंधित दवाइयां
जब्त दवाइयों के नमूने लेकर टेस्टिंग को भेजे
मेरठ।बुधवार को लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में ड्रग्स विभाग ने मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर प्रतिबंधित दवाओं सहित करीब तीन लाख रुपए की दवाइयां जब्त की हैं। वहीं प्रतिबंधित दवाओं को टेस्टिंग के लिए लैब में भेज दिया गया। मेडिकल संचालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई।
ड्रग इंस्पेक्टर पीयूष कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी लिसाड़ी गेट क्षेत्र के रामनगर रोड पर अदनान मेडिकल स्टोर और फैमिली फार्मेसी अवैध रूप से संचालित है। दोनों जगह पर प्रतिबंधित दवाइयां भी बेची जा रही हैं। सूचना मिलने के बाद टीम ने दोनों मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित दवाओं सहित करीब तीन लाख रुपए की दवाइयों को जब्त कर लिया। नमूने भरकर टेस्टिंग के लिए लैब भेज दिया।
इस दौरान ड्रग इंस्पेक्टर पीयूष कुमार ने बताया कि दोनों स्टोर बिना लाइसेंस के चल रहे थे। जिनके बारे में लगातार जानकारी मिल रही थी। उन्होंने बताया कि जिले में अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। भविष्य में भी ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी, जो बिना लाइसेंस के स्टोर चला रहे हैं या प्रतिबंध दवाओं को बेच रहे हैं।
No comments:
Post a Comment