स्वास्थ्य केंद्रों पर जांची गई गर्भवती की सेहत,  चिकित्सकों ने दिया संस्थागत प्रसव का सुझाव

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर 2141 महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच

173 ईरुपी वाउचर जारी हुए, निशुल्क होगा निजी केन्द्रों पर अल्ट्रासाउंड

मुजफ्फरनगर, 17 मई 2023।मुजफ्फरनगर के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें उच्च जोखिम वाली गर्भवती को चिन्हित कर उनके इलाज करने के साथ पोषण युक्त आहार की जानकारी प्रदान की गई और चिकित्सकों ने संस्थागत -सुरक्षित प्रसव के सुझाव दिए। इस दौरान 2141 गर्भवती की जांच की गयी। 173 ईरुपी वाउचर जारी किए गए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया - मातृ शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस नये शासनादेश के तहत माह में चार बार मनाया जाएगा,  जिसमें माह की पहली तारीख, नौ, 16 व 24 तारीख निश्चित की गयी है। उसी के तहत मंगलवार को सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर इस दिवस का आयोजन किया गया और स्वास्थ्य से संबधित टिप्स दिए गए। उन्होंने कहा - प्रत्येक गर्भवती की स्वास्थ्य जांच जरूरी होती है इसको प्राथमिकता से लें।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. राजीव निगम ने  बताया- संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने और मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से जनपद में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्रों पर 2141 गर्भवती के स्वास्थ्य की जांच की गयी। इस दौरान ब्लड प्रेशर, ब्लड टेस्ट,यूरिन टेस्ट, हीमोग्लोबिन जांच की गयी। 173 महिलाओं को निजी अल्ट्रासाउंड केन्द्र पर जांच कराने के लिए ईरुपी वाउचर जारी किए गए।

जिला परामर्शदाता जुनैद ने बताया - प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर दूसरी व तीसरी तिमाही की गर्भवती पर फोकस रहता है। इसमें उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली गर्भवती को चिन्हित किया जाता है। उनकी स्थिति के हिसाब से उन्हें उच्च स्वास्थ्य केन्द्र पर रेफर किया जाता है।

हर गर्भवती को इस योजना का लाभ उठाना चाहिए

लाभार्थी महिला ज्योति ने कहा- प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस हर गर्भवती के लिए वरदान साबित हो रहा है। सभी जांच निशुल्क मिल रही हैं, जिससे आर्थिक सहयोग भी मिल रहा है। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और आने वाले बच्चे की देखभाल कैसे करनी है इसको लेकर भी जानकारी मिल रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts