जिला अस्पताल में वातानुकूलित शवगृह शुरू

मेरठ: जिला अस्पताल में वातानुकूलित शवगृह शुरू हो गया है। इसका शुभारंभ एसआईसी डा इश्वरी देवी बत्रा व मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा अशोक तालियान ने रीबन काट कर किया। वातानुकुलित शवगृह में तीन से चार  शवों को रखा  जा सकेगा। 

  बता दें अस्पताल में कई बार मरीजों की मृत्यु होने पर तीमारदारों को शव ले जाने में समय लगता है। पुलिस द्वारा भी पोस्टमार्टम हाउस ले जाने से पूर्व आवश्यक कार्यवाही के लिए यहां शव लाए जाते हैं। इसमें कई बार समय लग जाता है। लावारिस शव के मामले में भी कार्यवाही में समय लगता है। इस दौरान शव के खराब होने की आशंका रहती है। इससे बचने के लिए अब शव को जिला अस्पताल के वातानुकूलित शवगृह में रखा जा सकेगा। जिला अस्पताल की प्रमुख अधीक्षक डा. ईश्वर देवी बत्रा ने बताया कि यहां एक बार में अधिकतम चार शवों को रखा जा सकेगा। इस दौरान अस्पताल अधीक्षक डा. कौशलेंद्र सिंह, डा. अशोक कटारिया, डा. अजीत चौधरी और अस्पताल प्रबंधक अभिषेक वालिया ब्लॉक प्रमुख कौशल चौहान आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts