प्रबन्ध निदेशक ने दिये रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश

मेरठ। 24 घण्टे अनवरत् विद्युत आपूर्ति एवं विद्युत लाईन हानियां कम करने सम्बन्धी इन्फ्रास्ट्रक्चर  सुदृढ़ करने हेतु भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांशी योजना रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करने हेतु प्रबन्ध निदेशक,  चैत्रा वी. ने अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये।

रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के अन्तर्गत उपभोक्ताओं को 24ग7 गुणवत्तापरक निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने एवं  बिजली वितरण क्षेत्र के लाईन हानियों को कम करने के साथ-साथ बिजली व्यवस्था में सुधार एवं नवीनीकरण का प्रावधान किया गया है। योजना के तहत ए0टी0सी0 हानियों को 12 से 15 प्रतिशत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा औसत आपूर्ति मूल्य एवं औसत राजस्व प्राप्ति के गैप को शून्य किया जाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।

रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत पश्चिमॉचल विद्युत वितरण निगम लि0 के 14 जनपदों में कार्य सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है। इस स्कीम के अन्तर्गत लॉस रिडेक्शन मोर्डनाईजेशन एवं एण्डवॉस मीटरिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर का कार्य तीन फेज में किया जाना प्रस्तावित है। लॉस रिडेक्शन के अन्तर्गत कृषि एवं मिक्स फीडरों का पृथकीकरण, अतिभारित फीडरों का विभक्तिकरण, 33 एवं 11 केवी लाईन की रि-कन्डक्टरिंग का कार्य एवं अधिक लाईन हानियों वाले क्षेत्रों में ए0बी0 केबिल डालने एवं उपभोक्ताओं के परिसर पर आरमर्ड केबिल लगाने का कार्य प्रस्तावित है। उक्त योजना हेतु रू0 3403.01 करोड़ के कार्यों की डी0पी0आर0 भारत सरकार की संस्था आर0ई0सी0 के द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है।

उक्त योजना हेतु पश्चिमॉचल विद्युत वितरण निगम लि0 द्वारा 6 जोन(मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, गाजियाबाद, बुलन्दशहर एवं नोएडा) के कार्यों हेतु ई-निविदा के माध्यम से 4 टी0के0सी0 का चयन किया गया है। जिसमें मेरठ, बागपत, बुलन्दशहर एवं हापुड़ कलस्टर के लिए मैसर्स सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लि0, नई दिल्ली, गाजियाबाद एवं नोएडा कलस्टर के लिए मैसर्स जे0एस0पी0 प्रोजेक्ट प्रा0लि0, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर एवं सम्भल कलस्टर के लिए मैसर्स एन0सी0सी0 लि0, हैदराबाद तथा सहारनपुर, मुजफ्फरनगर एवं शामली हेतु मैसर्स एल0एण्ड0टी0 लि0 का चयन किया गया है।

आर0डी0एस0एस0 योजना के अन्तर्गत 3596 फीडरों का सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवं सभी कलस्टरों में टी0के0सी0 के द्वारा कार्य मई माह में प्रारम्भ कर दिया गया है। उक्त योजना हेतु मैसर्स फीडबैक इन्फ्रा श्रट रोडिक कंसल्टेंट लि0, गुरूग्राम को पी0एम0ए0 नियुक्त कर योजना की कार्य की गुणवत्ता के साथ मोनिटरिंग करायी जा रही है। उक्त योजना में 6231 सर्किट किलोमीटर रि-कंडक्टिंग, 10038 सर्किट किलोमीटर फीडरों का पृथकीकरण /विभक्तिकरण, 2934 वितरण परिवर्तकों का निर्माण एवं 30120 सर्किट किलोमीटर ए0बी0 केबिल डालने का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। आर0डी0एस0एस0 योजना के फेस-2 मार्डनाईजेशन कार्य में वितरण संरचना को सुदृढ़ करने के अन्तर्गत निम्न कार्य किये जाने है। 

33/11 केवी के 170 नये उपकेन्द्रों का निर्माण।

नई एलटी लाईनों का निर्माण।

नई एचटी लाईनों का निर्माण।  

नये परिवर्तकों की स्थापना।

स्काडा एण्ड डी0एम0एस0 विद्युत नगरीय क्षेत्रों के लिए।

नये फीडर एवं कैपेसीटर स्थापना का कार्य।

भूमिगत केबिल का कार्य।

कृषि पोषकों को ग्रामीण पोषकों से अलग करने का कार्य जिसमें उन्हें कुसुम योजना के अन्तर्गत सोलराईजेशन किया जा सके।

आरडीएसएस योजना के तहत पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 के 14 जनपदों में 61.43 लाख उपभोक्ताओं के परिसर में प्री-पेड, 5.31 लाख वितरण परिवर्तकों एवं 9349 11केवी पोषकों में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य किया जाना है, जिसका कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ हो जायेगा। स्मार्ट मीटर लग जाने के उपरान्त उपभोक्ताओं को त्रुटि रहित बिल मिलने के साथ-साथ, ऊर्जा खपत की जानकारी किसी भी समय प्राप्त हो सकेगी।

उक्त योजना में श्री आरिफ अहमद, मुख्य अभियन्ता (आर0डी0एस0एस0), प.वि.वि.नि.लि., मेरठ के द्वारा समय-समय पर बैठको का आयोजन कर, कार्यों की समीक्षा की जा रही है ताकि आर0डी0एस0एस0 योजना को ससमय पूर्ण किया जा सके।  


No comments:

Post a Comment

Popular Posts