मेदिनीपुर अवैध पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट

हाईकोर्ट पहुंची बीजेपी, की एनआईए जांच की मांग
नई दिल्ली (एजेंसी)।
पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में मंगलवार को एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने से नौ लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद बुधवार को बम स्कॉड टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पश्चिम बंगाल के नेता शुभेंदु अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारी ने घटनास्थल का दौरा किया और राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी पर आरोप लगाते हुए सीएम से इस्तीफे की मांग की। साथ ही भाजपा ने इस घटना के लिए एनआईए जांच की मांग की है।
उन्होंने कहा कि फैक्टरी में गैर-कानूनी तरीके से पटाखे बनाए जा रहे थे। पंचायत चुनाव नजदीक है। ये टीएमसी और फैक्टरी के मालिक की मिलीभगत है। भानु बाग एक स्थानीय टीएमसी नेता है। वह 2013-18 तक पंचायत सदस्य भी रह चुका है। उसे सीएम ममता बनर्जी से सुरक्षा प्राप्त है। मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा देना चाहिए। मैंने इस मामले की एनआईए जांच के लिए याचिका दायर की है।
शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए मरने वालों के लिए मुआवजें की मांग की है। उन्होंने कहा कि पुलिस और राज्य सरकार इस घटना की जिम्मेदार है। हमने पटाखे फैक्टरी में जान गवांने वाले लोगों के लिए राज्य से 10 रुपये मुआवजे के तौर पर देने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts