टेरर फंडिंग मामले में एनआईए का बड़ा एक्शन
पुलवामा, शोपियां में कई जगहों पर छापेमारीनई दिल्ली (एजेंसी)।
नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी को मिल रहे फंडिंग के मामले में सोमवार को दक्षिण कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी की। सेना के अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी अनंतनाग, पुलवामा और शोपियां जिलों में की जा रही है। साथ में उन्होंने यह भी बताया की छापे दक्षिण कश्मीर के पाहू, चटपोरा, संबूरा और अन्य इलाकों में मारे जा रहे हैं।
बता दें की, एनआईए और सुरक्षा बलों ने अप्रैल महीने से ही कश्मीर घाटी में आतंकवादियों और उनके हमदर्दों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लायी है और इस तरह के छापे अब पूरे घाटी में देखने को मिल रहे हैं। अधिकारियों का साफ साफ कहना है कि यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर में आतंकी के ईको-सिस्टम को जड़ से खत्म करने के लिए की जा रही है।
इससे पहले इसी महीने की 11 तारीख को केंद्रीय आतंकवाद रोधी एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर के बडगाम और बारामूला जिलों में तलाशी ली थी। एनआईए ने 4 मई को प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी की अलगाववादी और अलगाववादी गतिविधियों से संबंधित मामले में जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग पर अपनी निरंतर कार्रवाई के तहत जम्मू-कश्मीर में 16 स्थानों पर तलाशी ली।


No comments:
Post a Comment