1971 की लडाई में हुए शहीद सिपाही राजापाल सिंह को किया याद 
मेरठ । 1971 की लडाई में हुसैनीवाला में लडते लडते हुए अपनी  जान देने वाले शहीद सिपाही राजपाल सिंह को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास बोर्ड ने याद किया। 
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन (अप्रा) राकेश शुक्ला ने बताया कि जिला सैनिक कार्यालय मेरठ में एक भव्य कार्यक्रम में 1971 के बलिदानी सिपाही राजपाल सिंह की तस्वीर का माला अर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सिपाही राजपाल सिंह सदुल्लापुर बागर के निवासी थे। 1971 की लडाई में हुसैनीवाला का युद्ध जो पश्चिमी तट पर लड़ा गया था उसमें उन्होने लडते-लडते अपना बलिदान दिया। हुसैनीवाला के युद्ध में उस समय 15 पंजाब रेजीमेंट तैनाती थी। कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल अमलोक जीत सिंह ए.वी.एस.एम., वी.एस.एम और मेजर जनरल जेआर भाटी एस.एम.वी.एस सरदार ब्रजपाल सिंह, श्री कपूर जी और परिवार के लोग भी शामिल रहें। लेफ्टिनेंट जनरल अमलोक जीत सिंह और मेजर जनरल जे आर भाटी ने हुसैनीवाला युद्ध का विवरण करते हुये उसे एक बहुत संघर्ष और हिम्मत की लडाई बतलाया, जिसमें हमारे सैना के बहुत जवान शहीद हुय थे, परन्तु मातृभूमि की रक्षा के लिए हर सेना के जवान ने आखरी आदमी आखरी गोली तक युद्ध लडा और उसके बाद हैंड टू हैंड कॉमबेट भी हुआ। सरदार ब्रजपाल सिंह ने जिला सेनिक कल्याण अधिकारी और प्रशासन से निवेदन किया कि उनके गांव किठौर में एक सडक का नामांकरण किया जाये। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि प्रशासन इस पर काम कर रहा है और आशा की जाती है कि शीघ्र ही सम्पूर्ण किया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts