नौसेना ने पकड़ी 12 हजार करोड़ की ड्रग्स

समुद्र के रास्ते ईरान से भारत लाई जा रही थी खेप
नई दिल्ली (एजेंसी)।
भारतीय नौसेना और एनसीबी ने अरब सागर से अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप पकड़ने में सफलता पाई है। नौसेना और एनसीबी ने संयुक्त अभियान के दौरान अरब सागर में 2600 किलो उच्च गुणवत्ता वाले मेथामफेटामाइन ड्रग्स जब्त की है। इतनी भारी मात्रा में पकड़ी गई इस ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 12 हजार करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह अब तक की सबसे बड़ी खेप है।
बताया जा रहा है कि इस ड्रग्स को ईरान से भारत लाया जा रहा था, लेकिन गुजरात बंदरगाह पर पहुंचने से पहले ही इसे जब्त कर लिया गया। नौसेना और एनसीबी ड्रग्स के साथ पकड़े गए माफिया को कोची बंदरगाह ले गई है, जहां मामले की आगामी कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts