बाइक चोरी करते चोर हुआ CCTV में कैद, जांच में जुटी पुलिस

मेरठ। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीजियो में चोर घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी करते नजर आ रहा है। मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का है, जहां चोरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस बार अज्ञात चोरों ने घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को चोरी कर लिया। चोरी करने के दौरान चोर हॉस्पिटल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गए। जिसके बाद बाइक के मालिक जुनैद ने लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल, लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित श्यामनगर निवासी जुनैद पुत्र जाहिद ने सोमवार रात्रि अपनी मोटरसाइकिल को घर के बाहर खड़ी कर दी थी। देर रात्रि 2 अज्ञात चोरों ने घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को चोरी कर लिया। मोटरसाइकिल चोरी करते अज्ञात चोर जुनेद के मकान के निकट एक हॉस्पिटल के CCTV कैमरों में कैद हो गए। जो अब लोगों के बीच काफी वायरल हो रहा है। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने CCTV फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपी चोरों की तलाश करनी शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts