संस्कार भारती ने शोक सभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि
मेरठ। शहीद स्मारक मेरठ स्थित राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय के संग्रहालयाध्यक्ष श्री पत्तरू मौर्य के दिनांक अप्रैल 9 २०२३ को आकस्मिक निधन होने पर संस्कार भारती मेरठ महानगर द्वारा सैनिक विहार कंकरखेड़ा में शोक सभा आयोजित की गयी। शोक सभा में पतरु के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रार्थना की गई दिवंगत पुण्यात्मा को प्रभु अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी में दुःख सहने की शक्ति दे। पतरु जी ने अपने कार्य अवधि में संग्रहालय को एक गति दी थी जिसके लिए वह सदैव समर्पित रहे। भारतीय धरोहर के संरक्षक व संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध पतरु जी का निधन पुरातत्व व संस्कृति के लिए अपूर्णीय क्षति है। शोक सभा में डॉ० मंयक अग्रवाल, डॉ० दिशा दिनेश, अर्चना जौहरी, डॉ संघर्ष शर्मा ,कोमल रस्तोगी, शील वर्धन सुधाकर आशावादी, राकेश जैन, हरीश पाराशर आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment