कॉमर्शियल तथा आवासीय भूमि का करें अलग-अलग चिन्हांकन-आयुक्त

आयुक्त की अध्यक्षता में संपन्न हुई मेरठ विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक



मेरठ ।
 गुरूवार को आयुक्त सभागार में मेरठ विकास प्राधिकरण की 123 वीं बोर्ड बैठक आहूत की गयी। बैठक में मेरठ महायोजना 2031 के अंतर्गत संशोधित मेरठ महायोजना 2031 शासन के अनुमोदनार्थ प्रस्तुत किये जाने हेतु प्रस्ताव प्राधिकरण बोर्ड के समक्ष विचारार्थ एवं निर्णयार्थ रखे गये। मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा महायोजना 2031 ड्राफ्ट तैयार किया गया है, जिसका दायरा मेरठ महायोजना 2021 की तुलना में दोगुना से अधिक रखा गया है।

बैठक में उपाध्यक्ष एमडीए द्वारा बताया गया कि मेरठ विकास प्राधिकरण की 122 वीं बोर्ड बैठक का कार्यवृत्त सभी मा0 सदस्यों को पूर्व में प्रेषित किया जा चुका है। आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि कॉमर्शियल तथा आवासीय भूमि का अलग-अलग चिन्हांकन कर लिया जाये। बैठक में उद्योगों का नक्शा पास न होने के कारणों पर विचार-विमर्श किया गया।  इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, उपाध्यक्ष एमडीए अभिषेक पाण्डेय, सचिव एमडीए चन्द्रपाल तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts