ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप में छात्राओं ने दिखाया दम


प्रथम चरण के पुरुष वर्ग के प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित


मेरठ। 
स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी की ओर से चल रही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप में महिला वर्ग में छात्राओं ने निशाने साधकर अपना जौहर दिखाया।

मांगल्या प्रेक्षागृह में प्रथम चरण के पुरुष वर्ग के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही शूटिंग चैंपियनशिप के दूसरे चरण में महिला वर्ग की प्रतिभागियों हेतु शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।

सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा. जी.के.थपलियाल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने महिला वर्ग की प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि परिश्रम करके लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने प्रतिभागियों को अपने कोच व गुरु के बताए रास्ते पर चलने की बात कहते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य हेतु मंगलकामनाएं दी।

शूटिंग चैंपियनशिप के मुख्य संयोजक व शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डा. संदीप कुमार ने कहा कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन में सुभारती विश्वविद्यालय पूरी तत्परता से सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर रहा है। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर युवाओं की प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रहा है।

आयोजक डा. सचिव प्रवीण कुमार ने बताया कि चैंपियनशिप के पांचवे दिन 10 मीटर एयर पिस्टल और एयर राइफल में महिला वर्ग की प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि महिला वर्ग की शूटिंग चैंपियनशिप में देशभर के लगभग 150 से अधिक विश्वविद्यालय की छात्राएं एयर पिस्टल एवं एयर राइफल की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।
उन्होंने बताया कि पुरूष वर्ग में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरापुर रेवाड़ी, पंजाब विश्वविद्यालय, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, कोटन यूनिवर्सिटी पनबजार गुवाहाटी, दिल्ली विश्वविद्यालय, गुरूनानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर, गुजरात विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, एमिटी यूनिवर्सिटी, शिवाजी विश्वविद्यालय महाराष्ट्र, मुम्बई विश्वविद्यालय, आदि सहित देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालय के पुरूष प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा दिखाकर बाजी मारी।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा शामुक्त बैंड प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही फाइन आर्ट के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच का संचालन सैयद गाजी एवं केरन जेहरा ने किया।

कार्यक्रम में नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तकनीकी अधिकारी डा. अमनेंद्र मान, अभिषेक वशिष्ठ, राजेश परमार, दीपक सूरी, प्रिंसी गुप्ता, अनु शर्मा, दिलराज कौर, समरीन की विशेष उपस्थिति रही।

इस अवसर पर प्रतिकुलपति डा. अभय शंकरगौड़ा, अतिरिक्त कुलसचिव सैयद ज़फ़र हुसैन, डा. वैभव गोयल भारतीय, डा. पिंटू मिश्रा, डा. भावना ग्रोवर, डा. अनोज राज, डा. मंजू अधिकारी, डा. महावीर सिंह, डा. राहुल सिरोही आदि सहित आयोजन समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts