रोमांचकारी मैच में गेम चेजंर ने एनआर ब्रदर्स को  हराया 

गौरव भाटी ने लगाया शानदार शतक 

 मेरठ।घाट स्थित पंचवटी क्रिकेट एकेडमी में चल रहे स्टार कप ओपन किक्रेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गये मुकाबले में गेम चेंजर ने एनआर ब्रदर्स को रोमांचकारी मुकाबले में 29 रनों से हरा कर अपनी स्थित को मजबूत किया। 

शुक्रवार को गेम चेंजर व एन आर ब्रादर के बीच मैच खेला गया । गेम चेंजर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवरों में 5 विकेट खोकर एनआर ब्रादर को 235 रनों का लक्ष्य दिया ।राघव भाटी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 101 रन बनाकर अपना शतक पूरा किया। विक्की ने 79 व रोहित ने 21 रन बनाए। एन आर ब्रादर के गेंदबाज, नितिन चौहान 3 व सुमित शर्मा ने एक विकेट लिया।  235 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एन आर ब्रादर की टीम 25 ओवरों में 9 विकेट पर 205 रन ही बना सकी । हिमांशु 75 गौरव यादव 45 व मयंक ने 25 रन बनाए।  गेम चेंजर के गेंदबाज, रविंद्र 3 नीरज त्यागी दो विकास रोहित व गौरव ने एक-एक विकेट लिया। गेम चेंजर ने 29 रन से मैच को जीता । इस मैच के मैन ऑफ द मैच  राघव बाटी बेस्ट बैट्समैन हिमांशु पुंडीर बेस्ट बॉलर नितिन चौहान व बेस्ट फिल्डर रहे विक्की  को जय किशन सतीश कुमार क्रिकेट कोच उमेश वर्मा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया, आयोजक उमेश वर्मा ने बताया कि स्टार कप ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट के रविवार को दो मैच खेले जाएंगे इस बीच आयुष, राजपूत, वीर सेन,नव्या, नितिन भारद्वाज आदि उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts