कोविड की तैयारियों को लेकर जिले में आठ स्थानों पर हुई मॉक ड्रिल
दो मिनट 20 सेकंड में मरीज को मिली ऑक्सीजन और उपचार
मेरठ, 11 अप्रैल 2023। कोविड से निपटने की तैयारी को लेकर जिले में मंगलवार को आठ स्वास्थ्य इकाइयों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान नोडल अधिकारियों ने ऑक्सीजन प्लांट से लेकर कोविड वार्ड की तैयारी को जांचा परखा। मॉक ड्रिल में एक मरीज को भर्ती करने का अभ्यास किया गया, जिसमें स्वास्थ्य कर्मचारी उसे दो मिनट 20 सेकंड में ऑक्सीजन और उपचार उपलब्ध कराने में सफल रहे।
लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में मॉक ड्रिल के दौरान डमी मरीज भर्ती किया गया। साथ ही ऑक्सीजन और वेंटिलेटर के इंतजाम को भी जांचा गया। मॉक ड्रिल के दौरान मरीज भर्ती करने में रिस्पांस टाइम का आकलन सबसे महत्वपूर्ण रहा। डब्ल्यूएचओ की अधिकारी प्रिया बंसल की देखरेख में मॉक ड्रिल का आयोजन किया। जिला अस्पताल में मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान के नेतृत्व में मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस दौरान एम्बुलेंस से लेकर अस्पताल में भर्ती मरीज का रियल टाइम नोट किया गया। तय मानक के अनुसार मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान कोविड वार्ड की जांच पड़ताल की गयी। जहां सभी तैयारी पूरी मिलीं।
मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वीडी पाण्डेय ने बताया -डब्ल्यूएचओ की अधिकारी डॉ. प्रिय बंसल ने मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया मॉक ड्रिल के दौरान दो मिनट 20 सेकंड में मरीज एंबुलेंस से निकालकर भर्ती कर लिया गया तथा उसे ऑक्सीजन देकर इलाज प्रारंभ कर दिया गया।
सह नोडल अधिकारी कोविड डॉ तरुण पाल ने बताया - मेडिकल कॉलेज में 20 बेड कोविड की आपातकालीन स्थित के लिए तैयार हैं। सभी बेड पर ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की भी व्यवस्था की गई है। यदि कोविड के मरीजों की संख्या बढ़ती है तो सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक के 200 बेड को कोविड अस्पताल में परिवर्तित कर दिया जाएगा।
नोडल अधिकारी डॉ अरविन्द कुमार ने बताया - कोविड से संबंधित सभी टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है। ताकि आपात स्थिति में किसी भी समस्या से निपटा जा सके। ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट आदि सभी क्रियाशील हैं।
इस अवसर पर प्रमुख अधीक्षक डॉ श्याम सुंदर लाल, कोविड नोडल अधिकारी डा अरविंद कुमार, सह नोडल अधिकारी डॉ तरुण पाल, मीडिया प्रभारी डॉ वीडी पाण्डेय, डा हर्षवर्धन, नर्सिंग स्टाफ व कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment