सीएचसी खरखौदा में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन, साझा प्रयास ने किया प्रतिभाग
मेरठ। जनपद में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्रों पर 1782गर्भवती के स्वास्थ्य की जांच की गयी। जांच में 97 गर्भवती उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली चिन्हित की गयीं। इन सभी को उच्च चिकित्सा केन्द्रों पर रेफर किया गया है। इस दौरान साझा प्रयास नेटवर्क द्वारा प्रतिभाग करके सुरक्षित गर्भ समापन के विषय में जानकारी दी गई।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. विश्वास चौधरी ने बताया संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने और मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से जनपद में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें साझा प्रयास नेटवर्क ने प्रतिभाग करके सुरक्षित गर्भ समापन, परिवार नियोजन औऱ MTP ACT 2021 के बारे में जानकारी दी। इस दौरान 1782 गर्भवती के स्वास्थ्य (ब्लड प्रेशर, ब्लड टेस्ट,यूरिन टेस्ट, हीमोग्लोबिन) की जांच की गयी, जिसमें 118 गर्भवती उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली मिलीं, उन्हें उच्च चिकित्सा केन्द्रों पर रेफर किया गया है।
No comments:
Post a Comment