अंतर छात्रावाय कबडडी  प्रतियोगिता में विजेता बनी रानी लक्ष्मी बाई छात्रावास 

मेरठ। चौधरी चरण विवि के तत्वावधान में चल रही अंतर  छात्रावास प्रतियोगिता 2023 के अंतर्गत बालिका वर्ग के कबड्डी का फाइनल मैच शनिवार को विश्वविद्यालय खेल परिसर के कबड्डी मैदान में दुर्गा भाभी हॉस्टल व रानी लक्ष्मीबाई हॉस्टल के मध्य खेला गया खेला गया।जिसकी विजेता रानी ल्क्ष्मी बाई हॉस्टिल विजेता बना । 

मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि रिटायर्ड कर्नल दिग्विजय सिंह द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया गया। रानी लक्ष्मीबाई हॉस्टल की टीम ने अच्छा खेल दिखाते हुए 51-46 से दुर्गा भाभी हॉस्टल की टीम को एक कड़े मुकाबले में हराकर फाइनल ट्रॉफी पर कब्जा किया। कुलसचिव श्री धीरेंद्र कुमार वर्मा, चीफ वार्डन प्रोफेसर रूपनारायण, विश्वविद्यालय अभियन्ता मनीष मिश्रा, मौसम चौहान ,वंदना राणा, दिव्या शर्मा ,यशवेंद्र वर्मा दुष्यंत चौहान ,अश्विनी शर्मा अजय कुमार, रविंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार ,अंकित सिसोदिया इत्यादि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts