सात कोरोना रोगी और मिले, अब एक्टिव केस 34

- तीन लोग कोरोना से मुक्त

- भीड़ भरे स्थानों पर जाने से बचने की सलाह, मास्क का करें इस्तेमाल

 मेरठ ।  कोरोना संक्रमितों का मिलना जारी है। गुरुवार को सात केस मिले। जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 34 तक पहुंच गई है। इनमें से 29 लोग होम आइसोलेशन और पांच विभिन्न अस्पतालों में हैं। तीन लोग कोरोना से मुक्त भी हुए। इस माह कुल 93 केस मिले हैं। 

मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि गुरुवार को 612 सैंपलों की जांच हुई। इनमें जय भीमनगर में दो, कंकरखेड़ा, पल्हेड़ा, संजय नगर, जाहिदपुर और बुढ़ाना गेट क्षेत्र में एक-एक कोरोना संक्रमित मिले। इनमें से छह होम आइसोलेशन में हैं। कंकरखेड़ा क्षेत्र निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

, सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने कहा कि साबुन से हाथ धोएं या सैनिटाइजर का प्रयोग करें। इस बीमारी से घबराने की नहीं, बचाव के उपाय जारी रखने की आवश्कता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts