मैट्रो हॉस्पिटल के डाक्टर आदित्य ने न्यूटिमा के डाक्टर पर मानहानि का किया मुकदमा 

 वजह बतायी उनके पिता की मौत ,कोरोना की दूसरी लहर में हुई थी मौत 


मेरठ ।  मेट्रो हॉस्पिटल के डॉक्टर आदित्य ने डॉक्टर संदीप कुमार गर्ग जो  नेफ्रोलॉजिस्ट है उन पर किया मानहानि का दावा दावा करने की वजह बताई पिता की मृत्यु ,जिनकी कोरोना की दूसरी लहर मे कोराेना से मौत हो गयी थी। 

आइए आपको बताते हैं पूरा मामला है क्या 27अप्रैल 2021 जब करोना पिक पर था किसी को बेड  मिलना तो दूर डॉक्टर हाथ तक नहीं लगा रहा था ऐसे में डॉक्टर संदीप कुमार गर्ग नेअपना फर्ज निभाते हुए डॉ आदित्य के पिता ओमप्रकाश जी का इलाज भी किया और वे स्वस्थ भी हुए लेकिन यह करो ना की महामारी अपनों में से बहुत सारे अपनों को ले गई यह दुखद घटना डॉ आदित्य के साथ भी हुई न्यूट्रिमा हॉस्पिटल में किसी महिला डॉक्टर के साथ निजी रंजिश को लेकर डॉ आदित्य ने ठीक 2 साल बाद यानी 2023 में न्यूट्रिमा के डायरेक्टर डॉ संदीप कुमार गर्ग पर ही मानहानि का दावा ठोक दिया 2021 में हुई करोना महामारी के बाद डॉ आदित्य 2023 में जागे और महिला डॉक्टर को छोड़ डॉक्टर संदीप को ही अपना निशाना बना दिया ऐसे में सवाल यह उठता है कि डॉक्टर अगर अपनी कम्युनिटी में ही विश्वास नहीं रखेगा तो मरीज का विश्वास डॉक्टर पर कैसे बनेगा?



 वही डाक्टर संदीप गर्ग ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि है ठीक दो साल के बाद निजी रंजिश को लेकर उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया गया है। उन्होंने कहा वह अपना पक्ष कोटे में रखेंगे। उनका कहना है कि डाक्टर अगर अपनी ही कम्युनिटी पर ही विश्वास नहीं रखेगा तो मरीज को विश्वास डाक्टर पर कैसे बन पाएंगा। 




No comments:

Post a Comment

Popular Posts