हिंदू देवी देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं -सुरेंद्र जैन

बिहार में रामनवमी यात्रा में हुई   हिंसा को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री पर कसा तंज
मेरठ।रविवार को मेरठ के केशव भवन सूरजकुंड में विश्व हिंदू परिषद के द्वारा मीडिया ब्रीफिंग का आयोजित की गई ,जिसमें विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन  ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि संपूर्ण देश में रामनवमी पर राम जन्मोत्सव शोभायात्रा निकाली गई, इस बार की रामनवमी विशेष है क्योंकि इस बार मकर संक्रांति पर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। उन्होंने रामनवमी पर बंगाल में हुए दंगे पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसा है कि किसी भी हाल में हिंदू देवी देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 
           मीडिया से बात करते हुए सुरेंद्र जैन ने बताया कि बंगाल में भी रामनवमी की 2000 यात्रा निकाली गई जिनमें 5 लाख से अधिक लोग एकत्रित हुए, वनवासी लोग भी पूरे मन से लगे,  राम पूरे देश के हैं और पूरा देश श्री राम का ,भगवान राम को जितना अन्य प्रदेशों का हिंदू मानता है उतना ही बंगाल का भक्त भी मानता है परंतु श्री राम की यात्राएं इतनी ताकत से निकालना ममता बनर्जी को पसंद नहीं आया, ममता बनर्जी ने बोला की यात्रा पर रोक नहीं लगेगी परंतु मुसलमानों के क्षेत्र से यदि यात्रा निकाली तो  बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ,इस बात से मुसलमान भड़क गया और उन्होंने 12 स्थानों पर पत्थरबाजी की। रामनवमी के अगले दिन वाहन तोड़े गए, घरों पर पत्थर फेंके गए, उपद्रव किया गया, ममता बनर्जी ने बाद में अपने कथन को बदला और कहा की यात्रा का रूट बदला गया था इसलिए हमला हुआ, परंतु पुलिस फोर्स साथ में थी और सभी अनुमति पत्रों पर वही रूट था। जिस रोड से यात्रा निकाली गई, ममता बनर्जी ने कहा मुसलमानों के रास्ते से क्यों गए, इस बात का पलटवार करते हुए सुरेंद्र जैन जी ने कहा कोई रास्ता किसी का व्यक्तिगत नहीं है सभी रास्ते सभी के हैं। ममता बनर्जी हिंदुओं की कसाई बनती जा रही हैं, जितने भी मुस्लिम नेता हैं उन सब से सुरेंद्र जैन  ने प्रश्न किया की रामनवमी पर हुई पत्थरबाजी को लेकर उन्होंने जरा सी भी चिंता क्यों नहीं जताई, यह पत्थरबाजी बार-बार हो रही है।
उन्होंने कहा कि हिंदू समाज को मजबूर ना करो, हिंदू समाज कायर नहीं है, अगर बिगड़ गया  तो संभाले नहीं संभलेगा ।जितना अधिकार मुसलमानों को भारत में है उतना अधिकार उन्हें किसी देश में नहीं है,यहां का मुसलमान प्रधानमंत्री को गाली देता है ,अन्य किसी देश में देकर दिखाएं ।सुरेंद्र जैन ने कहा की मुस्लिम नेता अपनी जुबान को रोककर रखें, वरना मोहर्रम के जुलूस हिंदू क्षेत्र से निकलने नहीं देंगे ,मुस्लिम नेता रामायण का अपमान करते हैं ,गीता का अपमान करते हैं, हिंदू संगठनों का अपमान करते हैं, ममता बनर्जी ने बजरंग दल पर कटाक्ष किया उसको लेकर डॉ जैन ने कहा हमें मजबूर मत करो हम कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है परंतु अपने धर्म और अपने देवी-देवताओं का अपमान हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।इस मौके पर में  क्षेत्र संगठन मंत्री सोहन सोलंकी, राजकुमार डूंगर, अमित जिंदल, राजीव गर्ग ,निमेष वशिष्ठ, अनूप, दीपक त्यागी ,आदि उपस्थित उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts