राजस्थान में बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकारः अमित शाह
- बोले- सचिन पायलट का नहीं आएगा नंबरजयपुर (एजेंसी)।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को भरतपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सचिन पायलट का नंबर नहीं आने वाला है, क्योंकि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने वाली है।
उन्होंने कहा कि आज यहां पर 4 जिलों और 19 विधानसभाओं के 24 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता मौजूद हैं। एक जमाने में कांग्रेस के नेता संसद में हमारे ऊपर 'हम दो-हमारे दो' का ताना मारते थे, क्योंकि हमारे दो ही सांसद थे, मगर आज वो कांग्रेस पार्टी को लोकसभा में विपक्ष के नेता का भी स्टेटस नहीं मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा को यह यश और विस्तार हमारे बूथ कार्यकर्ता के परिश्रम और पराक्रम के आधार पर मिला है। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि अभी-अभी राहुल बाबा ने देशभर में पैदल यात्रा की, उन्होंने अच्छा ही किया, लेकिन मुझसे एक पत्रकार सम्मेलन में पत्रकारों ने पूछा कि इसका नतीजा क्या होगा? कांग्रेस का गढ़ रहे नॉर्थ ईस्ट में तीन चुनाव हुए और वहां पर कांग्रेस का सफाया हो गया।
पायलट का नहीं आएगा नंबर
अमित शाह ने कहा कि गहलोत और पायलट दोनों ही सत्ता के लिए लड़ रहे हैं। गहलोत जी सत्ता से उतरना नहीं चाहते और पायलट जी बनना चाहते हैं, लेकिन दोनों नेता खामखा झगड़ा कर रहे हैं। सरकार तो भाजपा की बनने वाली है। उन्होंने कहा कि पायलट जी आप कुछ भी कर लो आपका नंबर नहीं आएगा, आपका योगदान शायद जमीन पर गहलोत जी से ज्यादा हो सकता है, मगर कांग्रेस के खजाने में गहलोत जी का योगदान ज्यादा है।


No comments:
Post a Comment