गाजीपुर में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या
मोबाइल से मैसेज कर घरवालों को गुमराह करते रहे हत्यारेगाजीपुर (विनीत वत्स)। लेन-देन के विवाद में प्रॉपर्टी डीलर आदित्य सिंह की हत्या कर शव पोखरे में छिपाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात की भनक लगी तो पुलिस ने शहर के टैक्सी स्टैंड के समीप स्थित गड्ढे से क्षत-विक्षत शव बरामद किया। प्रॉपर्टी डीलर सात माह से लापता थे।
इस मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने सहायक शासकीय अधिवक्ता रामनरेश राय उनके पुत्र रवि के खिलाफ केस दर्ज छापेमारी शुरू की तो रवि हत्थे चढ़ गया। पता चला कि आरोपियों ने सात माह से मृतक के मोबाइल से मैसेज कर घरवालों को भ्रम में रखा था।
जानकारी के मुताबिक बिरनो के बीरबलपुर निवासी जय सिंह के पुत्र आदित्य सिंह फौजदारी के सहायक शासकीय अधिवक्ता (विशेष लोक अभियोजक) रामनरेश राय व उनके पुत्र रवि राय के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। 30 वर्षीय आदित्य रवि के जिगरी दोस्त थे। आदित्य करीब सात माह पहले घर से नाराज होकर निकले तो लौटकर नहीं आए। स्वजन उनके फोन पर कॉल करते तो फोन रिसीव नहीं होता था और बदले में मैसेज आता था। पिछले दो माह से मैसेज आने कम हो गए।
घरवालों की आशंका पर पुलिस ने शुरू की जांच
इसी बीच स्वजन को जानकारी मिली कि आदित्य की हत्या कर शव को दफना दिया गया है। स्वजन एसपी ओमवीर सिंह के पास पहुंचे और आशंका जाहिर की। प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि रामनरेश राय व उनके बेटे रवि राय ने आदित्य की हत्या कर दी और शव गड्ढे में गाड़ दिया। छानबीन में कई और नाम सामने आने पर पुलिस देर रात दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर शव बरामद किया गया। शव गल गया था, लेकिन प्रथम दृष्टया आदित्य का ही लगा। पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रवि राय को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।


No comments:
Post a Comment