मेरठ के हापुड अड्डे स्थित चाय चस्का में इंडक्शन फटने से लगी आग
छत से कूदकर लोगों ने बचाई अपनी जान , अस्पताल की डायलिसिस यूनिट भी जली
मेरठ। बीती रात शुक्रवार नौचंदी थाना क्षेत्र में हापुड़ अड्डा पर चाय मसाला चस्का में इंडक्शन फटने से आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी देखते-देखते पूरी दुकान आग की गिरफ्त में थी। दुकान में मौजूद लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। लोग दुकान की छत से कूदकर बाहर निकले और खुद को बचा पाए।सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीमों ने पहुंचकर आग बुझाई। पूरे डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।आग के कारण मुस्कार अस्पताल की डायलिसिस यूनिट भी जल गई। गनीमत रही कि उस वक्त यूनिट में कोई मरीज नहीं था।
हापुड़ अड्डे पर इंचोली निवासी शोएब ने आशिक अली की मार्केट में दुकान की छत पर चाय की दुकान खोली है। चांद रात होने के कारण दुकान में काफी लोग बैठे हुए थे। शोएब इंडक्शन चूल्हे पर चाय बना रहा था। इसी दौरान चूल्हा फट गया। जिसके कारण बांस से बनी दुकान में भयंकर आग लग गई। हॉस्पिटल मालिक का कहना है कि हॉस्पिटल में लगे दो एसी और काफी सामान जल गया।
इंडक्शन फटने के कारण दुकान में रखे दो सिलेंडर भी फट गए। एक सिलेंडर करीब 300 मीटर की दूरी पर जाकर गिरा। सूचना पाकर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। आसपास के लोगों की मदद से घंटों के बाद आग पर काबू पाया। दुकान के बराबर में मौजूद हॉस्पिटल के गेट के पास आग लग गई। मुस्कान अस्पताल की डायलिसिस यूनिट भी जल गई। स्थानीय लोग किसी तरह पानी और रेत डालकर आग बुझाते रहे। अस्पताल के अग्नि राहत यंत्रों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे।
No comments:
Post a Comment