नकली कैंसर के इंजेक्शन बेचेने वाले रैकेट का भंडाफोड
सीएम फ्लाइंग और ड्रग्स विभाग ने एक आरोपी को दबोचा
गुरूग्राम,एंजेसी। हरियाण के सीएम फ्लांइग और ड्रग्स विभाग ने एक ऐसे रैकेट का पर्दफाश किया है।जो इटली ने नकली कैंसर को ठीक करने वाले इंजेक्शन को बेचता था। टीम ने कलकत्ता के एक युवक को इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। अब ड्रग्स विभाग पूरे रैकेट के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई कर रहा है।
सीएम फ्लांइन के डीएसपी इंन्द्रजीत यादव ने बताया कि उन्हें गुडगांव के सैक्टर बावन में आर्टिमेस अस्पताल के बाहर एक व्यक्ति की कैंसर के नकली इंजेक्शन बेचने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर उन्होंने ड्रग्स विभाग के साथ अस्पताल के पास से कलकत्ता निवासी संदीप भुई को गिरफ्तार किया । उसके पास से एक बाक्स को बरामद किया गया। जिसमें दस डिफोइब्रोटाइड इंजेक्शन थे। पूछताछ के दौरान उसने बताया वह वर्तमान में दिल्ली के न्यू फ्रेडस काॅलोनी में रहता है। वर्तमान में वह जामिया नगर निवासी मोतीऊर रहमान अंसारी के यहां पर नौकरी करता है। उसने बताया रहमान ने उसे भेजकर इंजेक्शन सप्लाई कराया था। उसने बताया वह पहले भी एक मरीज को चार बाक्स दे चुका है। उसने बताया एक बाॅक्स में दस इंजेक्शन होते है। वह इटली से आता है। जब विभाग ने इसकी पडताल की तो पता चला इंजेक्शन तो इटली से आता है। जब उक्त कंपनी को मेल के जरिए जानकारी प्राप्त की गयी तो वहां से बताया गया कि वह इंजेक्शन नकली है। अब ड्रग्स विभाग इस पूरे रैकेट के खिलाफ कानूनी अनुसार कार्रवाई करने में जुट गया है।
No comments:
Post a Comment