खाकी हुई फिर दागदार
दस लाख की लूट में दिल्ली पुलिस के चार कांस्टेबिल गिरफ्तार
नयी दिल्ली,एंजेसी।दिल्ली पुलिस ने सागरपुर में गत दस अप्रैल की रात को कोरोबारी के घर से हुई साढे दस लाख की लूट का पर्दाफाश कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने अपने ही विभाग के चार कांस्टेबिल को गिरफ्तार किया है। जिसमें तीन आठवी बटालियन के है। जबकि एक पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में तैनात है।
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिफ्तार आरोपियों में विजय वर्मा, दीपक यादव, मंजेश राणा, और अंकित कसाना शामिल है। सभी 2020 में अनुकंपा के आधार पर भर्ती हुए थे। पुलिस उपायुक्त मनोज सी ने बताया कि दस अप्रैल को लूटपाट की शिकायत सागर पुर थाने में दर्ज की गयी थी। पीडिंत ने शिकायत में बताया था कि देर रात उनके घर पर कुछ लोगों ने प्रवेश किया। खुद का दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में तैनात पुलिस कर्मी बताया उन्होंने कमरे में रखे साढे दस लाख रूपये लूट लिए। सागरपुर थाने एसएचओ इंस्पेक्टर केबी झां की टीम ने मामले की जांच शुरू की तो पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उस कार का पता लगा लिया। जिसमें आरोपी आए थे। कार के रजिस्ट्रेशन के नंबर के आधार पर पुलिस पहले एक आरोपी तक पहुंची। उसके बाद परत दर खुलती चली गयी। मनीष नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें बताया था कारोबारी के घर में काफी धन है।
No comments:
Post a Comment