मेरठ में परंमपरागत तरीके और शांतिपूर्वक ढंग से अदा की गयी ईद उल फितर की नजाम
ईदगाहों और मस्जिदों में भारी पुलिस फोर्स तैनात रहीं, ड्रोन से की गयी निगरानी
मुस्लिम समुदाय ने मांगी अमन चैन की दुआ
मेरठ। मेरठ में ईद उल फितर का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। अलविदा जुमा की रात से ही मस्जिदों में ईद की नमाज की तैयारियां हो गई थी। शनिवार सुबह से ही नमाजियों की भीड़ मस्जिदों में जुटना शुरू हो गई। सभी ने मिलकर नमाज पढ़ी और अमन चैन की दुआ मांगी। मेरठ में सरधना, मवाना देहात सहित शहर की मस्जिदों में नमाज पढ़ी गई। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में शांति पूर्वक ढंग से नमाज पढ़ी गई। इस दौरान ईदगाहों और मस्जिदों में भारी पुलिस फोर्स तैनात रहीं। वहीं कुछ जगहों पर पुलिस, प्रशासन के मना करने के बाद भी सड़क पर नमाज हुई। जिसे पुलिस रोक नहीं पाई। काफी लोग सड़कों पर नमाज पढ़ते दिखे।
ईद उल फितर को देखते हुए शनिवार की सुबह से शहर की पुलिस व प्रशासिक अधिकारी शांति पूर्वक नजाम पढने की व्यवस्था में जुट गये। जिन स्थानों पर नमाज अदा की गयी। इस स्थानों पर बैरिकेंटिंग कर यातायात को डायवर्जन कर दिया गया। रेलवे रोड शाही ईद गाह पर शहर काजी ने ईद उल फितर की नमाज अदा करायी गयी। इस दौरान आसमान से ड्रोन से निगरानी की गयी। नजाम के दौरान अमन चैन के लिए दुआ मांगी गयी। लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारक दी। डीएम दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सोजवाण ने लोगों को ईद की मुबारकबाद दी।
No comments:
Post a Comment