साइड लगने पर आपे से बाहर कार सवार युवक, महेन्द्रा एसयूपी के चालक को जमीन पर गिरा कर पीटा 

 मौके पर पहुंची पुलिस से कार सवार युवक भिड गये , चार को दबोचा 

मेरठ। थाना मेडिकल क्षेत्र के तेजगढी चौकी के पास हापुड से आ रही एक महेन्द्रा एसयूवी से स्विफ्ट की साइड लग गयी। फिर क्या था कार सवार युवकों ने महेन्द्रा को ओवरटेक कर रोक कर चालक को जमीन पर गिरा कर पीटा । इतना नहीं नहीे उसके कपडे तक फाड डाले। बीच बचाव के लिए चालक के दोस्तों के साथ भी कार सवार युवकों ने मारपीट कर डाली। तभी मौके पर पहुंची पुलिस से कार सवार युवक हाथापाई पर उतर आये। जिस पर भारी पुलिस बल को बुलाया गया। पुलिस ने मौके से चार युवकों को गिरप्तार किया है। जबकि एक आरोपी फरार हो गया। थाने में महेन्द्रा के चालक ने चार को नामजद करते हुए एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस फरार युवक की तलाश करने में जुटी है। वही पिटाई का वीडियो भी वायरल हो रहा है।


  हापुड़  निवासी काठीखेड़ा गांव का रहने वाला आदित्य   गढ़ रोड पर अपनी शादी का कार्ड बांटने आया था। आदित्य के साथ उसके दोस्त जयशंकर और हिमांशु भी थे। तीनों  महिंद्रा KUV-100 कार से मेरठ आए। आदित्य ने पुलिस को बताया कि जैसे ही तेजगढ़ी के पास पहुंचे, पीछे से स्विफ्ट कार ने इनकी कार में टक्कर मार दी।

इसके बाद स्विफ्ट के ड्राइवर ने ओवरटेक करते हुए आदित्य की कार के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। गाड़ी में 5 लोग सवार थे। सभी लोग उतरे और आदित्य को ड्राइविंग सीट से उतारकर पीटने लगे। गुस्साए युवकों ने सड़क पर गिरा-गिराकर युवक को पीटा, उसके कपड़े भी निकाल दिए। युवक हाथ जोड़कर छोड़ देने की मिन्नतें करता रहा, लेकिन पीटने वालों को तरस नहीं आया। जब जयशंकर और हिमांशु बीच-बचाव करने आए तो उन्हें भी पीटा।

आदित्य ने पुलिस को बताया कि स्विफ्ट से 4-5 युवक उतरे और मेरी कार का दरवाजा खोलते हुए नीचे उतार लिया। गाली-गलौज करते हुए इन युवकों ने काफी पीटा। जान से मारने की धमकी दी। कार में भी तोड़फोड़ की।मारपीट के बाद पूरा रास्ता जाम हो गया। तभी किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची मेडिकल थाना पुलिस बीच-बचाव करने लगी तो हमलावर पुलिस से उलझ गए। एक हमलावर मौके से फरार हो गया। इसी बीच भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई। पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार  कर लिया।

पीड़ित आदित्य ने तहरीर में अर्जुन अहलावत निवासी आर्यनगर सूरजकुंड, कुबेर तोमर निवासी शास्त्रीनगर, रोहित ठाकुर निवासी रामबाग, चिराग गोस्वामी निवासी फूलबाग कॉलोनी और एक अज्ञात को नामजद किया है। चारों नामजद को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। मेडिकल थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो इन लोगों ने पुलिस से भी हाथापाई की है। मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts